पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2345 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 82 नए मामले मिले हैं. इसी के साथ बिहार में शनिवार को अब तक कोरोना के 179 नए मामले मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए मिले मामलों में रोहतास से 30, मधेपुरा से 19, दरभंगा से 9, बांका से 6, सुपौल से 5, मधुबनी से 4, पटना से 3, अरवल से 2, औरंगाबाद, भागलपुर और बक्सर से 1-1 मामले मिले हैं.


इसके पहले शुक्रवार को बिहार में कोरोना के कुल 179 लोग पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार पार कर गया था.


इधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 629 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 61220 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी देखें-


उल्लेखनीय है कि बिहार में 3 मई के बाद प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ है और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई.