नई दिल्ली/पटना : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई मासूमों के मौत के खिलाफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन बिहार के मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों की मौत के खिलाफ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवा कांग्रेस के सदस्यों का कहना है कि ऐसी संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपाय नहीं करना केन्द्र और बिहार की सरकार के लिए शर्म की बात है. पिछले कुछ दिनों में बिना उचित निदान के सार्वजनिक अस्पतालों में सौ से अधिक मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. इसपर सरकार मौन है.


यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव और उपाध्यक्ष बी श्रीनिवास की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से सदस्य पहुंचे और डॉ. हर्षवर्धन के घर का घेराव किया.


इस दौरान पर युवा कांग्रेस ने साफ तौर पर मांग किया कि बिहार के बच्चों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. ज्ञात हो कि चमकी बुखार से बिहार के मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिला में 160 से अधिक बच्चों की मौत हो गई.