Bihar Politics: राजद के बागी विधायक सुधाकर सिंह ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 2005 में उनके (नीतीश कुमार) पद संभालने के बाद से राज्य पिछड़ गया है. सुधाकर सिंह ने हाल ही में नीतीश कुमार के खिलाफ और भी तीखे हमले किए थे. जिसके कारण एक अनौपचारिक इस्तीफे में उनका मंत्री पद समाप्त हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुधाकर सिंह रामगढ़ से विधायक हैं. वे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे भी हैं. सुधाकर सिंह ने कहा, “बिहार 2005 में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद से पिछड़ गया है. जितनी जल्दी विधायिका के सदस्य उन्हें बदलने का फैसला करते हैं, उतना ही यह राज्य के लिए बेहतर होगा.”


बता दें कि सुधाकर सिंह ने एक दशक पहले भाजपा के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार की कथित प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं का मज़ाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री होने के बजाय देश में राष्ट्रपति शासन लागू करना बेहतर होगा.


एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "मेरा वोट हमेशा (उपमुख्यमंत्री) तेजस्वी यादव के लिए होगा, हालांकि मैं यह तय करने के लिए पार्टी के सदस्यों को छोड़ देता हूं कि नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी कौन होगा. जब यह बताया गया कि उनके शब्दों से जद (यू) की प्रतिक्रिया मिल सकती है, तो सिंह ने दावा किया कि पार्टी "सत्ता के लिए अवसरवादियों से भरी हुई है". मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी के बाद पिछले महीने राजद ने सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे​


(एजेंसी इनपुट के साथ)