`बटोगे तो कटोगे` पर RJD का पलटवार, बिहार में पोस्टर लगा `भाजपा से सटोगे तो कटोगे`
Poster war in bihar: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है. बीजेपी ने `बंटोगे तो कटोगे` का नारा दिया है. अब इसके जवाब में आरजेडी ने पलटवार करते हुए `भाजपा से सटोगे तो कटोगे` का नारा दिया है। दोनों ही दल पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं.
Bihar Politics: पटना की सड़कों पर इन दिनों एक बार फिर से पोस्टर वॉर छिड़ गया है. एनडीए और महागठबंधन के नेता अलग-अलग पोस्टरों और नारों के जरिये एक दूसरे पर खूब हमला बोल रहे हैं. पटना में बीजेपी के नारे के जवाब में अब आरजेडी का नया नारा सामने आया है. बिहार में संपन्न हुए चार विधानसभा सीटों के उपचुनावों के बाद से ही राजनीतिक माहौल वैसे भी गरम है. राजधानी पटना की सड़कों पर राजद की ओर से लगाए गए पोस्टरों में भाजपा पर जमकर हमला बोला गया है.
बीजेपी सिर्फ धोखा देती है
इन पोस्टरों में भाजपा पर अपने सहयोगियों और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया है. राजद प्रवक्ता और पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने इन पोस्टरों को लगवाया है, जिनमें साफ तौर पर लिखा है कि भाजपा से सटोगे तो कटोगे. आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पटना में अलग अलग चौक चौराहों पर पोस्टर लगवाया है और बीजेपी पर तंज कसा है.
'भाजपा से सटोगे तो कटोगे'
पोस्टर में सबसे पहले बोल्ड अक्षरों में लिखा हुआ है- भाजपा से सटोगे तो कटोगे, इसके बाद पोस्टर में बताया गया है कि बीजेपी ने किस तरह अलग-अलग तरीके से अपने सहयोगियों और जनता को ठगने का कम किया है.
बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही: राजद प्रवक्ता
पोस्टर लगाने वाले ऋषि मिश्रा कहते हैं 'बीजेपी जब से सरकार में आई है. पूरे देश में धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है. पोस्टर के जरिए हम लोगों को यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि भाजपा में जो सटेगा निश्चित तौर पर कटेगा.'
'बटोगे तो कटोगे' नारे से खौफ में विरोधी पार्टी: बीजेपी प्रवक्ता
वहीं बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि बीजेपी का नारा बटोगे तो कटोगे और एक रहोगे तो सेफ रहोगे से आरजेडी ही नही इंडिया एलायंस घबरा गई है। लेकिन लोगों की असलियत जानते हैं. उपचुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल ने भी पलटवार करते हुए 'भाजपा से सटोगे तो कटोगे' का नारा बुलंद किया है.