Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में शराबबंदी पर चर्चा के दौरान जब नीतीश कुमार को BJP विधायकों पर आया गुस्सा
Liquor ban in Bihar: बीजेपी सदन में जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला उठा दिया. बीजेपी विधायकों ने वेल में उतरकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेजबाजी की.
Bihar Politics: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ जब बीजेपी ने सदन में जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला उठा दिया. इसके बाद नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने बीजेपी विधायकों को ही शराबी बोल दिया.
नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े होकर बोलने लगे कि तुम ही लोग शराब हो और शराब बिकवा रहे हो. तुम लोग शराबी हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से उठकर चले गए. बीजेपी विधायकों ने वेल में उतरकर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेजबाजी की. स्पीकर ने उन्हें शांत रहने को कहा लेकिन बीजेपी विधायकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
बीजेपी ने मुख्यमंत्री की भाषा को अमर्यादित करार दिया और सीएम से माफी की मांग की. हालांकि इस मांग पर पर सत्ता पक्ष के विधायक भड़क गए. बिहर विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि आप अपने सदस्यों को सीट पर बैठाएं तब आपको बोलने का मौका दिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जो बोल रहे हैं वह कार्यवाही का अंश नहीं बनेगा. इस पूरे हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं