गुरुग्राम: दिल्ली से लौट रहे 2 युवक दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के इफ्को चौक के पास फ्लाईओवर से गिर गए. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब उनकी बाइक तेज स्पीड में थी और दीवार से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है.


दिल्ली से गुरुग्राम आ रहे थे बाइक सवार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के मेवात निवासी मोहम्मद जैद और जम्मू-कश्मीर निवासी मोहम्मद सैय्यद-उल-रहमान शनिवार को रात करीब 11.30 बजे दिल्ली से गुरुग्राम की ओर आ रहे थे.


यह भी पढ़ें: इस शहर को 20 महीने बाद मिली सबसे बड़ी खबर, कोरोना से जुड़ा है मामला


यू-टर्न पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई बाइक


जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया, 'जब दोनों फ्लाईओवर पर यू-टर्न पर थे, तो उन्होंने बाइक से नियंत्रण खो दिया, जो फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई और दोनों बाइक सवार फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रहमान की मौत हो गई और जैद की हालत गंभीर बताई जा रही है.


LIVE TV