Biparjoy cyclonic storm: केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों और गुजरात प्रशासन की तैयारियों का रविवार को जायजा लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चक्रवात ‘गंभीर चक्रवातीय तूफान’ में बदल गया है और उसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले से लेकर पाकिस्तान के कराची के बीच टकराने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह सचिव ने राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की और चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों और गुजरात प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया.


आपदा प्रबंधन कानून के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति देश में आपदा प्रबंधन के लिए विभिन्न नीतियों और योजनाओं के निर्माण के लिए जिम्मेदार है. चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने में गुजरात प्रशासन की मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षकों के दल और उपकरण आदि पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं.


प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात सरकार ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभावों से निपटने के लिए हरसंभव एहतियाती कदम उठाए हैं और चक्रवात के टकराने के बाद सेवाओं की पुन:बहाली के लिए पूरी तरह तैयार है. गुजरात के मुख्य सचिव, केन्द्र सरकार के मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों, भारत मौसम विज्ञान विभाग और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों आदि ने इस बैठक में हिस्सा लिया.


(एजेंसी इनपुट के साथ)