BJP Foundation Day 2023: बीजेपी का स्थापना दिवस आज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई आडवाणी, मोदी और शाह की तस्वीर
Foundation Day of BJP: जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ तो गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की युवा इकाई एबीवीपी में सक्रिय थे. साल 1987 में वो पार्टी की मुख्य धारा से जुड़े और पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज पार्टी का स्थापना दिवस (BJP foundation day) मना रही है. 1984 के लोकसभा चुनावों में 2 सीट जीतने वाली पार्टी आज 300 लोकसभा सीटों के आंकड़े को पार कर चुकी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहलाने वाली बीजेपी का गठन 1980 में 6 अप्रैल को हु्आ था. इस समय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की युवा इकाई एबीवीपी (ABVP) में सक्रिय थे.
साल 1987 में ये दोनों नेता पार्टी में शामिल हुए. स्थापना दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और अमित शाह (Amit Shah) नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि ये तस्वीर कब की है और इस तस्वीर की सच्चाई क्या है?
ऐसे बढ़ती गई बीजेपी की सीटें
लोकसभा चुनाव का वर्ष | बीजेपी की सीटें |
1984 | 2 |
1989 | 85 |
1991 | 120 |
1996 | 161 |
1998 | 182 |
1999 | 183 |
2004 | 138 |
2009 | 116 |
2014 | 282 |
2019 | 303 |
कब की है ये तस्वीर?
'इंडिया हिस्ट्री पिक्स' नाम के आधिकारिक ट्विटर पेज पर ये तस्वीर शेयर की गई है जिसमें बताया गया है कि ये तस्वीर 1980 के दशक की है. वहीं, इंडियाटाइम्स डॉट कॉम ने इस तस्वीर का साल बताते हुए कहा कि ये वर्ष 1989 की तस्वीर है. इस तस्वीर में लाल कृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. लाल कृष्ण आडवाणी पानी पी रहे हैं और नरेंद्र मोदी के ठीक पीछे अमित शाह खड़े हैं, जो टेबल पर रखे कागजों को देख रहे हैं. ये तस्वीर उसी साल की है जिस वर्ष भाजपा को केंद्र में बड़ी जीत मिली थी. 1984 में 2 लोकसभा सीट जीतने वाली बीजेपी को 1989 के लोकसभा चुनावों में 85 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस वर्ष बीजेपी को मिलने वाले वोटों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई थी. 1984 में बीजेपी को कुल 1.82 करोड़ वोट मिले थे जो 1989 में बढ़कर 3.41 करोड़ हो गया था.
उस समय शाह और मोदी का पद क्या था?
इस तस्वीर को लेने से ठीक दो साल पहले अमित शाह और नरेंद्र मोदी एवीबीपी से भारतीय जनता पार्टी में आए थे. अमित शाह को अमहदाबाद से बीजेपी का सचिव बनाया गया था. वहीं, नरेंद्र मोदी उस समय भारतीय जनता पार्टी की गुजरात ईकाई के महासचिव थे. ये साल नरेंद्र मोदी के लिए काफी खराब रहा था. इसी वर्ष उनके पिता का निधन हुआ था. उनके पिता के निधन से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चा में रहा.
ऐसे बढ़ता गया बीजेपी का वोट बैंक
वर्ष | लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वोट |
1984 | 1.82 करोड़ |
1989 | 3.41 करोड़ |
1991 | 5.53 करोड़ |
1996 | 6.79 करोड़ |
1998 | 9.42 करोड़ |
1999 | 8.65 करोड़ |
2004 | 8.63 करोड़ |
2009 | 7.84 करोड़ |
2014 | 17.1 करोड़ |
2019 | 22.9 करोड़ |
1989: ...जब पिता का अंतिम संस्कार के बाद बैठक में पहुंचे थे मोदी
दरअसल, जिस दिन उनके पिता का निधन हुआ उसी दिन बीजेपी की एक अहम बैठक होनी थी. विश्व हिंदू परिषद के महासचिव दिलीप त्रिवेदी ने बताया कि नरेंद्र मोदी को उस बैठक में शामिल होना था लेकिन पार्टी के सदस्य ये मानकर चल रहे थे कि उनके पिता का निधन हुआ है तो वो नहीं आएंगे. लेकिन पिता का अंतिम संस्कार करने के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी सीधे पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. उन्हें बैठक में देखकर पार्टी के सभी नेता हैरान थे.