नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर डिसइंगेजमेंट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह मर्यादा भूल गए और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर कई अपशब्द कहे. राहुल गांधी के बयान के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के नेताओं ने जवाब दिया है.


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कह दिया कायर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री एक कायर हैं, जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं. वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं. भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'पैंगोग को लेकर हुई करार में जीत हमारी नहीं, बल्कि चीन की हुई है और हमारी सेना पीछे हटी है. पीएम मोदी ने चीन के सामने मत्था टेक दिया और देश का सिर झुका दिया.'


लाइव टीवी



मुख्तार अब्बास नकवी का पलटवार


भारत और चीन डिसइंगेजमेंट पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने पलटवार किया और कहा कि कोई कोई सामान्‍य बुद्धि का व्‍यक्ति तो इस तरह के बेवकूफी भरे बयान दे नहीं सकता. उन्होंने कहा, 'कुंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है. कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है.'



राहुल गांधी का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...


आरके सिंह बोले- राहुल में गंभीरता नहीं


केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने कहा, 'हमारी सरकार ने आसपास के देशों को जता दिया है कि अगर आप भारत पर वार करेंगे तो भारत भी वार करेगा. राहुल गांधी न समझते हैं और न ही समझने का प्रयास करते हैं. उनमें गंभीरता नहीं है. यह अपरिपक्व बयान है.


'राहुल को अपने दादा से पूछना चाहिए'


केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राहुल के बयान पर कहा, 'उन्हें (Rahul Gandhi) अपने दादा (जवाहरलाल नेहरू) से पूछना चाहिए कि चीन को भारत का इलाका किसने दिया है, उन्हें जवाब मिलेगा. कौन देशभक्त है और कौन नहीं, जनता यह सब जानती है.'


VIDEO