UP BJP कार्यालय में आज बड़ी बैठक, 2022 की चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष यूपी बीजेपी कार्यालय में आज एक बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष यूपी बीजेपी कार्यालय में आज एक बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे.
2022 की चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP) की बैठक आज (मंगलवार) शाम करीब 5 बजे शुरू होगी और बताया जा रहा है कि 4 घंटे तक चर्चा होगी. बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष (BL Santhosh) अलग-अलग ग्रुप में भी मुलाकात करेंगे. इसके लिए यूपी सरकार (UP Govt) के कई मंत्रियों को भी बैठक में बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में सबसे ज्यादा बच्चों वाले माता-पिता को मिलेंगे 1 लाख रुपये, मंत्री का ऐलान
संकल्प पत्र की घोषणाओं के काम की जानकारी ली
इससे पहले बीएल संतोष (BL Santhosh) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ बैठक कर चुके हैं. प्रारंभिक बैठक में चारों नेताओं ने भाजपा के संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं के बारे में चर्चा की. बीएल संतोष ने पूछा कि संकल्प पत्र की घोषणाओं पर कितना अमल हुआ और कौन-कौन से काम हुए हैं.
एक महीने में दूसरी बार लखनऊ पहुंचे हैं लखनऊ
बीएल संतोष (BL Santhosh) एक महीने में दूसरी बार लखनऊ पहुंचे हैं. इससे पहले वह 31 मई को लखनऊ पहुंचे थे और 2 जून तक मैराथन बैठकें कर पार्टी आलकमान को यूपी की रिपोर्ट सौंप चुके हैं. इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिनों के दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे और पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
लाइव टीवी