Whatsapp Pramukh: राजनीतिक एक्सपर्ट्स हमेशा इस बात को मानते हैं कि बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए हमेशा नए-नए प्रयोग करती रहती है. खासकर नए माध्यमों में व्यापक तौर पर बीजेपी में काम होता है. इसी कड़ी में अपने आप में एक नए प्रयोग में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने डिजिटल संचार को मजबूती देने के लिए पहली बार व्हाट्सएप प्रमुख की नियुक्ति की है. यह पहल राज्य के सभी 65,015 बूथों पर व्यापक डिजिटल नेटवर्क स्थापित करने की कोशिश का हिस्सा है, जिसे 20 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या-क्या जिम्मेदारी दी जाएगी?
असल में बीजेपी ने भोपाल में एमएससी ग्रेजुएट रामकुमार चौरसिया को व्हाट्सएप प्रमुख बनाया है. उनका काम सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा. एनडीटीवी से बातचीत में चौरसिया ने बताया कि यह जिम्मेदारी पहली बार दी गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ा जा सके. जल्द ही इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.


बूथ स्तर पर 12 सदस्यीय टीम
इस नई पहल के तहत बीजेपी बूथ स्तर पर 12 सदस्यीय टीम बनाएगी, जिसमें बूथ अध्यक्ष, मन की बात प्रमुख, और लाभार्थी प्रमुख जैसे पद होंगे. इनमें से तीन सदस्य महिलाएं होंगी. कोलार क्षेत्र की पूर्व पार्षद अर्चना गोस्वामी वर्तमान चुनाव में पहली महिला बूथ अध्यक्ष बनी हैं. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान इस बार हजारों व्हाट्सएप प्रमुख और मन की बात प्रमुख बनाने पर है.


मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के वार्ड-80 में पन्ना प्रमुख बनकर बूथ संगठन पर्व की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. हमारा फोकस हर कार्यकर्ता और मतदाता को तकनीक के माध्यम से जोड़ने पर है, ताकि संचार में पारदर्शिता और प्रभावी परिणाम मिल सकें.


वहीं बीजेपी ने चुनावी प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बनाने के लिए एक संगठनात्मक ऐप का उपयोग शुरू किया है. बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति होते ही उनकी जानकारी ऐप पर दर्ज होती है, जिसे ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जाता है और पार्टी पोर्टल पर अपडेट किया जाता है. इससे मैन्युअल त्रुटियों में कमी आएगी और पार्टी संरचना का रियल-टाइम अपडेट सुनिश्चित होगा. बताया गया कि दिसंबर में मंडल और जिला स्तर पर चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें उन सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने सदस्यता अभियान में अच्छा प्रदर्शन किया है.