कर्नाटक में चुनाव प्रचार के बीच BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देखी `The Kerala Story`, कही यह बात
The Kerala Story Controversy: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक की चुनाव रैली में `द केरला स्टोरी` की तारीफ कर चुके हैं. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुके हैं.
Karnataka Assembly Elections 2023: विवादों में घिरी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को बीजेपी का समर्थन मिलना जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फिल्म की तारीफ की है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह फिल्म ‘जहरीले आतंकवाद’ को उजागर करती है. वह रविवार को बेंगलुरु के गरुड़ मॉल में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए. वह यहां चुनाव प्रचार के सिलसिले में आए थे.
नड्डा ने कहा, ‘एक नए प्रकार का आतंकवाद है जो बिना गोला-बारूद के है, 'केरल स्टोरी' उस जहरीले आतंकवाद को उजागर करती है. इस तरह के आतंकवाद का संबंध किसी राज्य या धर्म से नहीं है...'
पीएम चुनावी रैली में कर चुके हैं फिल्म की तारीफ
इससे पहले प्रधानमंत्री भी इस फिल्म की तरीफ कर चुके हैं. कर्नाटक में एक चुनावी रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाती है और आतंकवादियों के मंसूबों को उजागर करती है.’
पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ करने के साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकवाद के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है.‘
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म
इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई रिलीज हुई फिल्म को राज्य में कर मुक्त कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि 'द केरला स्टोरी' "लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और आतंकवाद की साजिश को उजागर करती है."
सीएम विजयन ने की फिल्म की आलोचना
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस फिल्म की आलोचना की है. उन्होंने एक बयान में कहा था कि फिल्म जानबूझकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और केरल के खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई थी.
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, 'द केरला स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में हैं