Rahul Gandhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के देश विरोधी ताकतों से संबंध हैं. बीजेपी ने कहा कि राहुल भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रही खोजी मीडिया समेत अंतरराष्ट्रीय ताकतों के साथ संबंध रखते हैं और वह देशद्रोही हैं. भाजपा सांसदों के. लक्ष्मण और संबित पात्रा ने फ्रांसीसी मीडिया संस्थान 'मीडियापार्ट' में छपी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. इससे पहले, सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने संसद में भी यह मुद्दा उठाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'देशद्रोही हैं राहुल गांधी'


पात्रा ने कहा, 'जब कोई मुद्दा नहीं होता है तब आप अपने मुद्दे गढ़ते हो और ऐसे मुद्दे गढ़ते हो जो देश के विरोध में हो और पूरे विश्वपटल पर देश को बदनाम करने की कोशिश होती है. यही राहुल गांधी कर रहे हैं, इसलिए मैंने उन्हें देशद्रोही कहा. जो अपने देश को बदनाम करते हैं, तथ्यों के आधार पर नहीं बल्कि झूठ बोलकर बदनाम करते हैं...उसे देशद्रोही नहीं तो क्या कहेंगे.' उन्होंने कहा, 'मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि वह (गांधी) देशद्रोही हैं.'


पात्रा ने दावा किया कि अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस और कुछ अमेरिका आधारित एजेंसियां, खोजी मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) और राहुल गांधी की तिकड़ी ने भारत को अस्थिर करने और सत्ता परिवर्तन के लिए सार्वजनिक असंतोष को भड़काने की कोशिश की.


यह भी देखें: यूपी में बीजेपी का मिशन 2027.. मुस्लिम वोटबैंक को रिझाने का प्लान तैयार, 1 जनवरी से शुरू


सोरोस, OCCRP और US डीप स्टेट...


'मीडियापार्ट' रिपोर्ट का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि ओसीसीआरपी के कई महाद्वीपों में 50 से अधिक मीडिया भागीदार हैं वे और अपने काम को वित्त पोषित करने के लिए अमेरिका में जार्ज सोरोस और भारत विरोधी ताकतों पर बड़े पैमाने पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा, 'यदि वे अपने संसाधनों का 70 प्रतिशत एक स्रोत से प्राप्त कर रहे हैं, तो वे तटस्थ नहीं हो सकते हैं.'



भाजपा नेता ने कहा, गांधी ने ओसीसीआरपी की रिपोर्टों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बनाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस तक किया है. पात्रा ने कहा कि गांधी ने जुलाई 2021 में ओसीसीआरपी की एक रिपोर्ट के बाद सरकार पर हमला बोला कि ब्राजील ने एक निजी भारतीय फर्म द्वारा तैयार कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए 32.4 करोड़ डॉलर का ऑर्डर रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह भारत की छवि खराब करने का प्रयास है और कांग्रेस नेता ने रिपोर्ट के आधार पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया, जबकि आदेश जून में ही रद्द कर दिया गया था.


पात्रा ने कहा कि इसी तरह, गांधी ने ओसीसीआरपी की एक रिपोर्ट के बाद पेगासस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा और मीडिया संस्थानों द्वारा भारतीय बाजारों में शेयरों के मूल्य गिराने के उद्देश्य से भारतीय उद्योगपतियों पर हमला किया गया.


यह भी देखें: 'दू-तीन घंटा द हमके, टाइम तो लागी', लोकसभा में रवि किशन का अंदाज देख याद आए लालू


'OCCRP और राहुल, दो जिस्म एक जान'


भाजपा नेता ने कहा कि ओसीसीआरपी ने नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को भी ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया, जिसमें दोनों कांग्रेस नेताओं पर सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा, 'ओसीसीआरपी और राहुल गांधी दो शरीर और एक आत्मा हैं.'


पात्रा ने अपनी बात रखने के लिए गांधी की कुछ लोगों के साथ कथित तौर पर भारत के हितों के खिलाफ काम करने वाली बैठकों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'ये महज संयोग नहीं है. ये साठगांठ है और इससे एक बात स्पष्ट होती है कि राहुल नहीं चाहते कि भारत आगे बढ़े. भारत की संसद चले, यह राहुल गांधी नहीं चाहते.'



भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि इनमें से कुछ रिपोर्ट संसद सत्र के लिए तय की गई थीं ताकि कांग्रेस ‘फर्जी’ खबरों के चलते इसकी कार्यवाही बाधित कर सके. उन्होंने आरोप लगाया, 'वे नहीं चाहते कि सदन चले. वे चाहते हैं कि देश की हानि हो, उद्योपगति न पनपे और हिन्दुस्तानी पीछे रहे. ये गांधी परिवार एक ऐसा परिवार है जो अपनी कुर्सी के लिए देश को भी बेचने से गुरेज नहीं करेगा.'


यह भी देखें: राजनीति में रहना है तो चमड़ी गैंडे जैसी मोटी होनी चाहिए! माननीयों को SC जज की सलाह


पात्रा ने कहा कि विरोध करने की बजाय कांग्रेस को इस मुद्दे पर संसद में भाजपा से चर्चा करनी चाहिए थी. इसी तरह की राय रखते हुए लक्ष्मण ने कहा कि भारत विरोधी ताकतें दिन-रात काम कर रही हैं और कांग्रेस तथा उसके सहयोगी अपने एजेंडे को लेकर संसद को बाधित कर रहे हैं. पात्रा ने कहा कि मोदी अपने काम के कारण लोगों के दिलों में रहते हैं और लोगों को बेवकूफ बनाने की गांधी की कोशिशों के झांसे में नहीं आएंगे.