Nitish Kumar Security Breaches: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध, जनसभा के दौरान सिरफिरे ने फोड़ा बम
Nitish Kumar Security Breaches: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विस्फोट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पटनाः बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. नीतीश कुमार आज मंगलवार को नालंदा (Nalanda) में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उनकी जनसभा नालंदा के सिलाव (Silaav) क्षेत्र में हो ही रही थी कि अचानक वहां बम विस्फोट हो गया. बम विस्फोट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
तुरंत एक्शन में आई पुलिस
विस्फोट के बाद तुरंत एक्शन में आई पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि नीतीश कुमार जनसंवाद यात्रा के दौरान सिलाव पहुंचे थे, जहां वे लोगों से मुलाकात कर रहे थे. उसी दौरान एक सिरफिरे युवक ने सीएम के पास पटाखा छोड़ दिया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
आरोपी युवक गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया. आरोपी युवक को सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान इस्लामपुर के रहने वाले शुभम के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
LIVE TV