बेंगलुरु: रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) का शव रविवार देर रात बेंगलुरु एयरपोर्ट लाया गया. नवीन रूस द्वारा की जा रही गोलाबारी का शिकार हो गए थे और उसके बाद से लगातार उनके शव को भारत लाने का प्रयास जारी था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी हाल ही में हुई बैठक में साफ निर्देश दिए थे कि नवीन का शव लाने की हर संभव कोशिश की जाए.


मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे नवीन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) भी बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे. वह सुबह नौ बजे नवीन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए रवाना होंगे. 21 साल के नवीन का घर कर्नाटक में हावेरी जिले में है. नवीन खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. उनके दोस्त ने बताया था कि वह सुबह खाना और जरूरी सामान लेने के लिए बंकर से बाहर निकले थे. तभी हमले में उनकी मौत हो गई.



ये भी पढ़ें -रूस से बातचीत को तैयार हुए जेलेंस्की, लेकिन इस वजह से दे डाली तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी


जरूरी सामान के लिए जाना पड़ा था बाहर


नवीन के दोस्त श्रीकांत के अनुसार, वह और नवीन क्लासमेट थे. वे खारकीव में कुछ दिनों से बंकर में रह रहे थे. नवीन 1 मार्च को सुबह कुछ सामान लेने के लिए बंकर से बाहर गए थे. दरअसल, खारकीव में शाम 3 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू था. नवीन सुबह 6 बजे के बाद जरूरी सामान लेने गए थे. उस वक्त बाकी स्टूडेंट सो रहे थे. तभी वो रूसी सेना द्वारा किए गए हमले की चपेट में आ गए.


PM Modi ने की थी हाई लेवल मीटिंग


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने करीब 7 दिन पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के हालात पर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. इसमें पीएम मोदी ने नवीन की बॉडी को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए थे. बता दें कि रूस और यूक्रेन के जंग में बड़े पैमाने पर भारतीय स्टूडेंट्स फंस गए थे. जिनकी सुरक्षित वापसी के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया था.