हैदराबाद की यह खबर हर इंसान के लिए चौंकाने वाली है. यह खाने के उन शौकीनों के लिए एक तरह से चेतावनी है जो खाते समय यह ध्यान नहीं रखते कि मुंह में कितना चबा रहे हैं. लोग बातों में भूल जाते हैं और एक निवाला पूरा करने से पहले ही अगला मुंह में डाल लेते हैं. हैदराबाद में स्कूल गया एक छात्र दोपहर का भोजन कर रहा था. शायद उसे तेज भूख लगी थी. बताते हैं कि वह जल्दबाजी में एक बार में तीन से ज्यादा पूड़ियां खा गया. आगे उस बच्चे के साथ जो हुआ, वह झकझोर देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हां, आमतौर पर मुंह में खाना अटकता है तो लोग पानी पी लेते हैं लेकिन 11 साल के इस बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर दम घुटने से उस बच्चे की मौत हुई है. छात्र के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें स्कूल से फोन आया जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ ‘तीन से अधिक पूड़ियां’ खा लीं जिससे उसकी सांस फूलने लगी.


छठी कक्षा के छात्र को स्कूल के कर्मचारी पास के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.


बच्चों को समझाने की जरूरत


हां, इस घटना से यह जरूरी हो गया है कि हर मां-बाप बच्चों को समझाएं कि खाना खाते समय जल्दबाजी नहीं करना है. सबसे बड़ी बात कि खुद भी रूटीन में शामिल करें और घर में आदर्श पेश करें. आमतौर पर देखा जाता है कि लोग बातें करते हुए खाना खाते हैं या टीवी देखते समय भोजन करते हैं. इससे खाना ठीक से चबाते नहीं और गले में खाना फंसने का भी खतरा बना रहता है. यही बच्चे भी सीख लेते हैं.


सिकंदराबाद के स्कूल की घटना अब हमें आगाह कर रही है. उस बच्चे को शायद इतनी भूख लगी थी कि वह जल्दी से पेट भरना चाह रहा था. अफसोस उसकी जान नहीं बची.