Kapurthala Panchayat marriage rules: पंजाब के कपूरथला जिले की भदास पंचायत ने सामाजिक बुराइयों पर नकेल कसने के लिए शादी-ब्याह से जुड़ी रस्मों को लेकर नए नियम बना दिए हैं. खासकर शादियों में अब किसी भी तरह का नशा करने वालों की खैर नहीं होगी. इस पंचायत ने सर्वसम्मति से कहा है कि गुरुघर में लावां-फेरे के दौरान अब दुल्हन लहंगा नहीं पहनेगी. वहीं फेरे भी अब दोपहर में 12 बजे से पहले होंगे. वहीं अगर लावां फेरे लेने के लिए बारात 12 बजे से लेट हुई तब लड़के वालों पर अब 11 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामाजिक सुधार के लिए फैसला


शादी के बाद जब दुल्हन मंगल फेरा लगाने के लिए मायके आती है तो ससुराल से कई बार बहुत सारे लोग साथ आ जाते हैं. इस पर भी पंचायत ने प्रतिबंध लगाए हैं. पंचायत ने फरमान जारी किया है कि अब दुल्हन के साथ फेरे में सिर्फ परिवार ही आ सकता है. इसके अलावा अगर एक भी शख्स फालतू आया तो इस स्थिति में भी पंचायत 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूल करेगी.


'टिफिन बॉक्स में लंगर ले जाने पर रोक'


नए नियमों के तहत अब लंगर से टिफिन बॉक्स में लंगर ले जाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है, अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसपर 10 हजार रुपये जुर्माना रखा गया है इसके अलावा सजा के तौर पर उसे 2 महीने तक गुरुघर में जोड़ों की सेवा करनी होगी. वहीं अगर टिफिन बॉक्स में लंगर ले जाने का दोषी सरपंच, नंबरदार, प्रधान, या कमेटी मैंबर दोषी होता है तो उसे 10 हजार की जगह 30 हजार रुपये जुर्माना देना होगा, साथ ही 3 महीने तक सेवा करनी होगी.


'नशे पर बैन-बधाई के रेट फिक्स'


नशीली चीजें बेचने वालों पर पंचायत ने 5 हजार का जुर्माना लगाया है. वहीं शादी-विवाह के अवसर पर अगर कोई किन्नर बधाई लेने आता है तो किन्नर को 5100 रुपए और भंड को 11 सौ रुपए बधाई दी जाएगी. इसके अलावा गांव में जर्दा, तंबाकू, खैनी बेचने के लिए मना किया गया है.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं