मायावती नहीं लड़ेंगी विधान सभा चुनाव, BSP ने किया ऐलान
UP Election 2022: सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बीएसपी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले बीएसपी (BSP) ने बड़ा ऐलान किया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यूपी (UP) विधान सभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. मायावती के अलावा बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
मेरे परिवार से कोई नहीं लड़ेगा चुनाव- सतीश चंद्र मिश्रा
बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनाव लड़ने नहीं बल्कि लड़वाने का काम करेंगी. मैं भी यूपी विधान सभा का चुनाव नहीं लडूंगा. मेरी पत्नी कल्पना मिश्रा और मेरा बेटा कपिल मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेगा. मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
यूपी में बनेगी बीएसपी की सरकार- सतीश चंद्र मिश्रा
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रहे हैं. चुनाव से पहले और ना ही बाद में किसी के साथ बीएसपी का गठबंधन होगा.
ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्या का कैबिनेट से इस्तीफा, 2 और मंत्री SP में हो सकते हैं शामिल
बीएसपी को मिलेगा ब्राह्मणों का साथ- सतीश चंद्र मिश्रा
उन्होंने आगे कहा कि यूपी के ब्राह्मण हमारे साथ हैं. बीजेपी के साथ तो ब्राह्मण जा ही नहीं सकता है और समाजवादी पार्टी के साथ ब्राह्मण कभी नहीं रहा. बीजेपी सरकार में ब्राह्मण समाज के 500 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई. 100 से ज्यादा एनकाउंटर हुए. ब्राह्मण समाज पहले देख चुका है कि बीएसपी ने कैसे उसका सम्मान बढ़ाया था? चाहे अधिकारियों की बात हो, चाहे 15 एमएलसी बनाने की बात हो, चाहे कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर चेयरमैन बनाने की बात हो और चाहे उत्तर प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा सरकारी वकील बनाने की बात हो, सब जगह ब्राह्मणों को सम्मान दिया.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यूपी में ब्राह्मण 12 नहीं बल्कि 16 प्रतिशत है. 1-2 फीसदी छोड़कर बाकी ब्राह्मण समाज हमारे साथ है. 1-2 फीसदी केवल पर्सनल रीजन की वजह से इधर-उधर जा सकता है.
LIVE TV