लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मायावती (Mayawati) ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ' देश की राजधानी दिल्ली में कल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade)  के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था.  यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण तथा केन्द्र की सरकार को भी इसे अति-गंभीरता से जरूर लेना चाहिए.'



उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'साथ ही, बसपा की केन्द्र सरकार से पुनः यह अपील है कि वह तीनों कृषि कानूनों को अविलंंब वापस लेकर किसानों के लम्बे अरसे से चल रहे आंदोलन को खत्म करे ताकि आगे फिर से ऐसी कोई अनहोनी घटना कहीं भी न हो सके.'




ये भी पढ़ें- लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के लिए इस एक्टर ने उकसाया? रिएक्शन आया सामने


बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कई स्थानों पर ट्रैक्टर सवार किसानों ने हंगामा और उत्पात किया, इस दौरान कई जगह उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी.  इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया, जिसकी हर तरफ से निंदा हो रही है. 


VIDEO