BSF Jawan Bus: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही सीमा सुरक्ष बल (बीएसएफ) की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ जवानों की बस के साथ ये हादसा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य कश्मीर के बडगाम में


जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहाल इलाके में एक खाई में गिर गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में करीब 2 दर्जन जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है.


किराए पर ली गई बस


अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ द्वारा चुनाव ड्यूटी के दूसरे चरण के लिए किराए पर ली गई एक सिविल बस बडगाम के वतरहाल इलाके में ब्रेल के पास खाई में गिर गई, जिससे बीएसएफ के कई जवान घायल हो गए. एक अधिकारी ने कहा, "घायलों में से चार की मौत हो गई है." उन्होंने यह भी बताया कि करीब 26 घायलों को बडगाम और श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.


गंदेरबल, श्रीनगर, बडगाम, रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इस चरण में कश्मीर की 15 और जम्मू की 11 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ये बस सात बसों के काफिले में शामिल थी और सभी जवान विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए जा रहे थे.