नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. लेकिन सत्र की शुरुआत होते ही यह हंगामे की भेंट चढ़ गया. राज्यसभा में दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) को लेकर जमकर हंगामा हुआ. राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIVE UPDATES- 


- दिल्ली हिंसा पर हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 


- बजट सत्र की शुरुआत होते ही सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया   


- विपक्ष के विरोध की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित


- जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित  


दिल्ली हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी(आप) के सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 


प्रतिमा के सामने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.


राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.