Bullet Rani: लाखों फॉलोवर्स वाली `बुलेट रानी` ने किया ऐसा काम, पहुंच गई सलाखों के पीछे
UP Bullet Rani: बुलेट पर अपने दंबग अंदाज से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी बुलेट रानी (Bullet Rani) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद में एक महिला पुलिसकर्मी से पंगा लेना इस बुलेट रानी को महंगा पड़ गया. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
Ghaziabad Bullet Rani arrested: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले से बुलेट रानी (Bullet Rani) नाम से मशहूर शिवांगी डबास (Shivangi Dabas ) को एक महिला पुलिसकर्मी से हुई नोकझोंक के बाद हिरासत में ले लिया गया. इस नोकझोंक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Shivangi Dabas Latest Viral Video) हो रहा है.
बुलेट रानी ने क्या किया?
बुलेट रानी के नाम से मशहूर शिवांगी डबास (Shivangi Dabas) के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी बुलेट चलाते हुए तो कभी गाड़ी के छत पर जानलेवा स्टंट करते हुए शिवांगी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. शिवांगी डबास के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है. इंटरनेट की दुनिया में यह बुलेट रानी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. लेकिन इस बार शिवांगी डबास गलत वजहों से सुर्खियों में है.
शिवांगी के लेटेस्ट वीडियो में विडियो में वो बता रही हैं कि पहले महिला सिपाही ने उनपर हाथ छोड़ा, जिसके बाद उन्हें भी गुस्सा आ गया. विडियो में महिला सिपाही के साथ शिवांगी को हाथापाई करते देखा जा सकता है. पुलिस के मुताबिक बुलेट रानी ने महिला सिपाही पर हाथ उठाया था. जिसके बाद स्थानीय बापूधाम पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके शिवांगी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
शिवांगी पर आरोप
शिवांगी डबास पर आरोप है कि वो किसी साथी के साथ कार में सवार गलत दिशा से गाड़ी में आ रही थी. इसी दौरान उनकी एक महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी से हल्की टक्कर हो जाती है. बाद में ये विवाद काफी बढ़ जाता है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवांगी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और यातायात नियमों का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी शिवांगी डबास के खतरनाक स्टंट वाले वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें अल्टीमेटम जारी किया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर