नई दिल्ली: 'Sulli Deals' के बाद अब GitHUB पर 'Bulli Bai' ग्रुप में मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं की फोटो लगाकर बोली लगाने का मामला सामने आया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात के खिला FIR दर्ज कर ली है. 


महिला पत्रकार के ट्वीट से उछला मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल की सुबह शनिवार को एक मुस्लिम महिला पत्रकार ने ट्वीट किया. जिसके बाद सोशल मीडिया में उनके ट्वीट को रिट्वीट के साथ वायरल कर दिया गया. वेबसाइट की महिला पत्रकार ने GitHub के ग्रुप में चल रही अपनी फोटो को ट्वीट किया. उस फोटो में महिला पत्रकार को लेकर अभद्र बातें लिखी हुई थीं. 


महिला पत्रकार ने दावा किया कि GitHub पर 'Sulli deals' की तरह Bulli Bai नाम से ग्रुप बनाया गया है. जिसमें उनकी तस्वीर और प्रोफाइल लगाकर बोली लगाई जा रही थी और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.


शिवसेना सांसद ने सरकार पर साधा निशाना


महिला पत्रकार के ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए शिव सेना की राज्य सभा प्रियंका चतुर्वेदी ने IT मिनिस्टर पर निशाना साधा. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा कि इस तरह की चीजों पर लगाम लगाकर कड़ा एक्शन लेना चाहिए. जहां महिलाओं का अपमान किया जा रहा है और एक विशेष वर्ग की महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है.


ट्विटर पर लगातार ट्रेंड करने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले पर जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस प्रकरण का संज्ञान ले लिया है. संबंधित अधिकारी मामले की जांच करेंगे. सांसद असद्दुदीन ओवैसी ने भी ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा और इस मामले की जांच की मांग की. 


मुस्लिम महिला की ऑनलाइन बोली


6 महीने पहले भी 'Sulli deals' चर्चा में आया था. तब दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की थी. उस दौरान भी GitHub पर Suilli deals नाम का चैट रूम बनाया गया था, जहां सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों की फोटो डालकर उनकी बोली लगाई जा रही थी. दिल्ली और नोएडा में महिलाओं ने शिकायत दी थी जिस पर दोनों जगहों पर FIR दर्ज की गई थी.



ये भी पढ़ें- Sully Deals App को जानते हैं? हो रही थी मुस्लिम महिलाओं की 'नीलामी'


पुलिस ने GitHub से मांगी जानकारी


दिल्ली पुलिस ने GitHub से जानकारी मांगी थी लेकिन अभी तक GitHub की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है..जब जानकारी मिलेगी तभी ये पता चल पाएगा की Sulli deals किसने बनाया था और कहां से बनाया गया.


बता दें कि इस्लाम में Sulli शब्द को काफी गंदा माना जाता है.लेकिन इस बार Bulli Bai शब्द का इस्तेमाल किया गया है. वहीं पुलिस ने अब IPC की धारा 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है.


LIVE TV