महाराष्ट्र के नंदगाव में पानी में बह गई कार, वीडियो वायरल
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदगाव के हिसवल इलाके में 16 सितंबर बुधवार को एक कार बारिश के पानी में बहती नजर आई. इसका वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदगाव के हिसवल इलाके में 16 सितंबर बुधवार को एक कार बारिश के पानी में बहती नजर आई. इसका वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.
शाम के वक्त कार गांव के छोटे पुल को पार करने की कोशिश कर रही थी, उसी दौरान तेज बहाव में बहने लगी. इलाके मे हुई बारिश के कारण पानी पुल के ऊपर से जा रहा था.
पहले पुल से एक ट्रक पास हुआ उसके बाद कार ने पुल को पार करने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बह गई.
घटना के वक्त कार में दो लोग सवार थे. जिसमें से ड्राइवर ने कार से कूदकर जान बचाई लेकिन दूसरे शख्स के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहींं चल सका है. कार बहकर 200 मीटर तक चली गई थी. इलाके के लोग और पुलिस दूसरे व्याक्ति की तलाश कर रहे हैं.
देखें VIDEO: