Manipur News :सीबीआई ने मई 2023 में मणिपुर पुलिस कर्मियों से हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने के मामले में बुधवार को पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोप पत्र असम के गुवाहाटी में कामरूप (मेट्रोपॉलिटन) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष दायर किया गया. सीबीआई ने पिछले साल जून में मणिपुर पुलिस (इंफाल ईस्ट में हिंगांग पुलिस थाने) से मामला अपने हाथ में ले लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला चार मई, 2023 को मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (एमपीटीसी) पांगेई परिसर में भीड़ के हमले और पूर्वोत्तर राज्य में एक जातीय संघर्ष के दौरान शस्त्रागार से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद लूटे जाने से जुड़ा है.


400 हथियार, 17 हजार राउंड गोलिया लूटने का आरोप
इन पांचों पर आरो है कि इन्होंने भीड़ के साथ मिल कर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पर हमला किया और वहां से 400 हथियार, 700 मैगज़ीन और 17 हज़ार राउंड गोलियां लूटी थी.