नयी दिल्ली: छोटे व्यापारियों का संगठन कैट देशभर में 100 जीएसटी क्लीनिकों का आयोजन करेगा. यह एक जुलाई से लागू होने वाली नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को अपनाने में व्यापारियों की मदद करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैट ने एक बयान में कहा कि वह एचडीएफसी बैंक, टैली सॉल्युशंस और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर काम कर रहा है. उसका प्रयास करीब छह करोड़ व्यापारियों तक पहुंच बनाना है.


संगठन ने कहा कि एक जुलाई से इसका पहला चरण शुरु होगा और व्यापारी समुदाय को नयी व्यवस्था को आसानी अपनाने में मदद करेगा.