नई दिल्ली  : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं क्लास के नतीजों का ऐलान हो गया है। सीबीएसई की वेबसाइट पर नतीजों का ऐलान दोपहर दो बजे हुआ। इस साल सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए और लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर लड़कों से बेहतर रहा । कुल 97.82 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.98 दर्ज किया गया। सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2014 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है। 2015 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.82 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.98 दर्ज किया गया।


आप अपने रिजल्ट इन तरीकों से देख सकते हैं। 


 


CBSE 10वीं के नतीजे जानने के लिए-
वेबसाइट के जरिए 


cbse.nic.in/cbseresults.nic.in 


SMS के जरिए 


CBSE-10 रोल नंबर को SMS करें 57766 BSNL


CBSE -10 रोल नंबर को SMS करें 58888111 Vodafone


CBSE -10 रोल नंबर को SMS करें 58888111 IDEA


CBSE 10 roll no Send SMS to 58888111 AIRCEL


CBSE -10 रोल नंबर को SMS करें 58888111 RELIANCE


IVRS के जरिए 


24300699 (दिल्ली में रहनेवाले), 011-24300699 (दिल्ली से बाहर और देश के दूसरे हिस्सों से)।
MTNL उपभोक्त नंबर पर डायल कर परिणाम जान सकते हैं 28127030 (दिल्ली में रहनेवाले) and 011-28127030 (दिल्ली से बाहर और देश के दूसरे हिस्सों से)