नई दिल्ली: सीबीएसई क्लास 10 व 12th के एग्जाम (cbse exam date 2021) को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं. इन पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मार्च में सीबीएसई एग्जाम कराया जाएगा. ऐसी पोस्ट वायरल होने के बाद सीबीएसई (CBSE) ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जी सूचनाओं से सावधान!
सीबीएसई (CBSE) ने बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें. 10 दिसंबर को, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एक वेबिनार के माध्यम से छात्रों और अन्य लोगों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस साल बोर्ड परीक्षा में कई बदलावों के संकेत दिए. अपनी बातचीत के दौरान, शिक्षा मंत्री ने यह स्पष्ट किया था कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Class 10, 12 Board Exams 2021) में देरी हो सकती है और यह संभव है कि मार्च में परीक्षा न हों.


Question Paper में भी कई बदलाव 
उन्होंने कहा था कि परीक्षा का पूरा प्लान कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की स्थिति को देखते हुए बनाया जाएगा. पोखरियाल ने यह भी संकेत दिया था कि संभवत: सीबीएसई 2021 में प्रैक्टिकल एग्जाम की जगह अन्य विकल्प चुना जाए, क्योंकि देश भर में ज्यादातर स्कूल COVID-19 के प्रकोप के कारण पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान बंद रहे. इसके अलावा 2021 में CBSE question paper में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बार सीबीएसई एग्जाम में एप्लीकेशन आधारित और ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न अधिक होंगे.


VIDEO
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के एक गुट ने किया सरकार का समर्थन, आंदोलनकारी बोले- कल से चिल्‍ला बॉर्डर बंद


तैयारी का मिलेगा पूरा समय
शिक्षा मंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि उन्हें बोर्ड की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. पोखरियाल ने कहा कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा होने के बाद तैयारी का पूरा समय दिया जाएगा. CBSE ने अपने नए सर्कुलर में कहा है, 'CBSE महामारी के समय में छात्रों और अभिभावकों की स्थिति से अच्छी तरह से अवगत है इसलिए, CBSE द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह अच्छी तरह परामर्श के बाद ही लिया जाएगा. इस बारे में बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से उचित समय पर जानाकारी भी दी जाएगी.