CBSE Class 12 Compartment Result 2021: कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम के रिजल्ट घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के कंपार्टमेंट और प्राइवेट एग्जाम (Compartment and Private Exams) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने 12वीं क्लास के इम्प्रूवमेंट एग्जाम का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के कंपार्टमेंट और प्राइवेट एग्जाम (Compartment and Private Exams) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
इम्प्रूवमेंट एग्जाम के रिजल्ट भी घोषित (Improvement Exam Result)
इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के इम्प्रूवमेंट एग्जाम का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है. बता दें कि 12वीं क्लास के लिए इम्प्रूवमेंट एग्जाम (Improvement Exam) 16 अगस्त से 15 सितंबर 2021 के बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए आयोजित किया गया था.
ऐसे चेक करें कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम के रिजल्ट (How To Check CBSE 12 Results)
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट कम्पार्टमेंट परीक्षा कक्षा 12 परिणाम 2021' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.
लाइव टीवी