चतरा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा दोबारा कराए जाने के बोर्ड के फैसले पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. एक तरफ मामले की जांच कर रही पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ देशभर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने कल (गुरुवार) दोपहर को झारखंड के चतरा से 6 संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए इन छात्रों से स्वयं पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने पूछताछ की. पूछताछ की कार्रवाई सदर थाने में देर रात तक चली. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जांच के लिए SIT का गठन किया गया है और पूरे मामले से जल्द पर्दा उठाया जाएगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पेपर लीक मामले के तार कहीं चतरा से तो नहीं जुड़े?    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए छात्रों में कुछ कारोबारी और कुछ सरकारी कर्मचारियों के बेटे हैं. सभी छात्र स्थानीय जवाहर नवोदय स्कूल के हैं और इस साल 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं. मोबाइल कॉल डाटा के आधार पर इन छात्रों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि शहर के एक कोचिंग संचालक को दिल्ली से एक युवक ने वॉट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजा था जिसे मोटी रकम की एवज में छात्रों में बांटा गया. 
यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामला : कैसे लीक हुए CBSE के पेपर, जानें यहां...


कोचिंग इंस्टिट्यूट के मालिक से दोबारा पूछताछ
इधर खबर है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर स्थित विद्या कोचिंग इंस्टिट्यूट के मालिक विक्की को आज (शुक्रवार) एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. आपको बता दें कि विक्की को गुरुवार शाम पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. क्राइम ब्रांच का कहना है कि अभी किसी संदिग्ध को क्लीन चिट नहीं दी गई है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को विक्की के अलावा 25 लोगों से पूछताछ की थी. जिन लोगों से पूछताछ की गई, उनमें 18 छात्र और 5 ट्यूशन टीचर हैं. खास बात यह है कि सीबीएसई ने अपनी शिकायत में इस कोचिंग सेंटर के मालिक का नाम लिया है. 
यह भी पढ़ें: छात्रा ने कहा- 9 दिन पहले ही बताया था इकोनॉमिक्स का पेपर लीक होगा, मान लेते तो परेशानी न होती


नाराज छात्रों का CBSE हेडक्वाटर के बाहर प्रदर्शन
पेपर लीक और दोबारा परीक्षा कराए जाने की बातों से नाराज छात्रों ने प्रीत विहार स्थित सीबीएसई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने यहां मुख्य सड़क को जाम कर दिया. छात्रों की मांग है कि सभी विषयों की परीक्षा फिर से ली जाए ना कि सिर्फ दो विषयों की. पूरी खबर यहां पढ़ें...