Chamoli namami gange project sewerage plant accident: उत्‍तराखंड के चमोली जिले में लगे एक सीवर प्‍लांट में करंट (current) उतरने से करीब 15 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर आई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. आपको बताते चलें कि इस सीवर प्‍लांट का निर्माण नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट के तहत चल रहा है. गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, हादसे की खबर मिलते ही मौके कपर पहुंचा प्रशासनिक अमला राहत कार्यों का जायजा ले रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतकों में एक पुलिसकर्मी


अलकनंदा (Alaknanda) नदी के तट पर हुए इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर फटने के बाद फैले करंट के लगने से कई लोगों की मौत हो गई है. चमोली हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतकों में पुलिस का एक दरोगा भी शामिल है.


प्रशासन ने साधी चुप्पी


वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे की चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोग भी बुरी तरह झुलस गए हैं. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें श्रीनगर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सभी की हालत पर डॉक्टरों की टीम अपनी  नजर बनाए हुए है वहीं अभी तक प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.


एसपी का बयान


वहीं चमोली के जिला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी इन सभी का इलाज जारी है. वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है. चौकी इंचार्ज बदरीनाथ हाइवे पर तैनात थे. मौत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.