देहरादून: विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट छह माह की शीत ऋृतु के बाद सोमवार को सुबह 5 बजे खोल दिए जाएंगे. वहां पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जाएगी.


केदारधाम में श्रद्धालु मौजूद नहीं रहेंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से पिछले साल की तरह इस बार भी कपाट खुलने पर श्रद्धालु उपस्थित नहीं रहेंगे. केवल मंदिर के तीर्थ पुरोहितों और सीमित लोगों की मौजूदगी में ही विधि विधान के साथ कपाट खोलने का समारोह होगा. इस समारोह के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के पट खुलने की लोगों को अडवांस में शुभकामनांए दी हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें. 


मंगलवार को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे


पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड और चारों धामों में पहली पूजाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ही की जा रही हैं. इस मंगलवार 18 मई को चमोली में भगवान बदरीनाथ (Badrinath Dham) के कपाट भी सुबह सवा चार बजे ब्रहममुहूर्त में खुल जाएंगे. कोरोना के कारण वहां भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं होगी.


VIDEO



यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट खुल चुके 


इससे पहले, शुक्रवार 14 मई को यमुनोत्री और शनिवार 15 मई को गंगोत्री के कपाट खोले गए थे. उस दौरान भी यही व्यवस्था लागू की गई थी. उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में चारधाम (Chardham Yatra 201) के नाम से मशहूर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर साल सर्दियों में 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं. उसके बाद अप्रैल-मई में श्रद्धालुओं के लिए दोबारा से कपाट खोल दिए जाते हैं. 


यह चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2021) गढ़वाल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है. पिछले साल से शुरू हुई कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से इस चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ा है. पिछले साल यह यात्रा नियत समय से देर से शुरू हुई थी. वहीं इस बार कोरोना के मामलों में उछाल आने की वजह से फिलहाल यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. 


कोरोना की वजह से यात्रा स्थगित


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 29 अप्रैल को कहा था कि महामारी (Coronavirus) के चरम के बीच में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2021) का संचालन संभव नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया था कि चारों धामों के कपाट अपने नियत समय पर ही खुलेंगे लेकिन वहां केवल तीर्थ पुरोहित ही नियमित पूजा करेंगे.


ये भी पढ़ें- Char Dham Yatra Suspended: चार धाम यात्रा पर कोरोना वायरस की मार, उत्तराखंड सरकार ने किया रद्द


बताते चलें कि देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना (Coronavirus) के मामलों में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है. पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में कोरोना वायरस के रोजाना 5,000 से 9,000 मामले आ रहे हैं.


LIVE TV