चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मेट्रो ट्रेन (Chennai Metro) एक सुरंग पर बंद हो गई और करीब आधे घंटे तक रुकी रही. जिसके बाद घबराए यात्री पैदल ही सुरंग के रास्ते बाहर निकले. ये घटना आज सुबह की है, जिसके बाद काफी देर तक मेट्रो सेवा रुकी रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीस मिनट तक रुकी रही मेट्रो
चेन्नई मेट्रो की ये ट्रेन अंडरग्राउंड सुरंग से होकर गुजर रही थी. लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से बीच में ही रुक गई. ये ट्रेन थिरुमंगलम स्टेशन (Thirumangalam Station) जा रही थी. ये घटना सुबह 8 बजकर 5 मिनट की है.


डरावना रहा सफर
थिरुमंगलम स्टेशन जा रहे एक यात्री ने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद यात्री डर गए. क्योंकि सुरंग में अंधेरा था और वो पहले ऐसी किसी स्थिति से गुजरे नहीं थे. हालांकि वो हर रोज इस ट्रेन से सफर करते हैं.  यात्री ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि ट्रेन करीब 30 घंटे तक रुकी रही और ट्रेन की इमरजेंसी लाइट्स आन हो गई थी. इसके बाद मेट्रो ट्रेन के दरवाजे खुले और पुलिस -मेट्रो स्टाफ ने नन्हें बाहर तक छोड़ा.


तकनीकी खराबी की हो रही जांच
चेन्नई मेट्रो से जुड़े अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है कि आखिर खराबी किस तरह की आई. इस ट्रेन के खराब होने का असर पूरे शहर की मेट्रो पर पड़ा और उस ट्रैक पर परिचालन रोक दिया गया.