Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2021 पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Moid) और गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका साहस, शौर्य और बुद्धिमत्ता देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री (Chhatrapati Shivaji Maharaj) ने ट्वीट कर कहा, ‘मां भारती के अमर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उनके अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और असाधारण बुद्धिमत्ता की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी. जय शिवाजी!’
शाह ने भी किया नमन
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया है. उन्होंने कहा है, 'राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपनी अद्वितीय बुद्धिमता, अद्भुत साहस व उत्कृष्ट प्रशासनिक कौशल से सुशासन की स्थापना की. अपनी दूरदर्शिता से उन्होंने एक मजबूत नौसेना बनाई व कई जन-कल्याणकारी नीतियों की भी शुरुआत की. ऐसे राष्ट्रगौरव को कोटि-कोटि वंदन.
महान शासकों में होती है मिनती
उल्लेखनीय है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक महाराजा छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे के निकट स्थित शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनकी गिनती देश के महान शासकों में होती है.
LIVE TV