CM Bhupesh Baghel Marathon Inspections: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 2 मई से प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रों का मैराथन दौरा करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. खास बात है कि मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं होगी, जिला प्रशासन को 1 दिन पहले ही दौरे की जानकारी दी जाएगी. ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी सच्चाई पता चल सके. मुख्यमंत्री शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेंगे. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज भी गिर सकती है, इसलिए जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.


सरकारी योजनाओं पर लेंगे फीडबैक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी 90 विधान सभाओं में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीन स्तर पर अवलोकन करेंगे. आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा कर उनका फीडबैक भी लेंगे.


ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath: CM योगी का अधिकारियों को निर्देश- 3 दिन से अधिक न लटकाएं फाइल



सीएम के दौरे चल रही हैं तैयारियां


मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर उनके दौरे की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. वे अपने इस दौरे के दौरान गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे.


ये भी पढ़ें- Corona in Delhi: कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, 40 दिन बाद आए सबसे ज्यादा केस


इन योजनाओं पर रहेगी सीएम की खास नजर


अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मिलेट मिशन, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, वन अधिकार कानून, वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण, छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं, कार्यक्रमों तथा अभियानों की समीक्षा करेंगे.


LIVE TV