Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सीएम साय ने मंत्रियों को बांटे पोर्टफोलियो, जानें किसके हिस्से कौन सा विभाग आया?
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. साय के पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी) और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी होगी.
Departments distributed among ministers in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. साय के पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी) और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी होगी.
डिप्टी सीएम को मिले ये महकमे
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक डिप्टी सीएम अरुण साव को लोक निर्माण, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, कानून और असबेंली के मामले और शहरी प्रशासन के विभाग दिए गए हैं. जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा को गृह एवं जेल, पंचायत ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, विज्ञान और तकनीक विभाग मिले हैं.
राम विचार नेताम को आदिम विकास विभाग
कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास व धर्मस्व और पर्यटन संस्कृति का विभाग दिया गया है. रामविचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कृषि विकास का महकमा मिला है.
दयाल दास को खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है. केदार कश्यप को वन व जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभाग मिले हैं. लखनलाल देवांगन को वाणिज्य उद्योग और श्रम विभाग मिले हैं.
श्याम बिहारी जायसवाल संभालेंगे लोक स्वास्थ्य
श्याम बिहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है. ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर, आवास पर्यावरण महकमे दिए गए हैं. लक्ष्मी राजवाड़े को महिला बाल विकास और समाज कल्याण महकमा मिला है. टंक राम वर्मा को खेलकूद, युवा कल्याण और राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग मिला है.