Aadhar Card Update: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है. शहर में ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले युवक को अपना आधार कार्ड अपडेट करना इतना महंगा पड़ गया कि जीएसटी के अधिकारी छापा मारने पहुंच गए. अधिकारी जब घर में दबिश देने पहुंचे को युवक का परिवार सदमे में आ गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने क्या आरोप लगाया


जीएसटी के अधिकारियों ने जीएसटी हेराफेरी का आरोप लगाया और पाव भाजी वाले दुकानदार पर एक्शन की बात कही. दरअसल युवक आकाश सिंह जोगी अपने पाव भाजी सेंटर के लिए ठेला बनवाने के लिए लोन लेना चाह रहा था. वह निगम में आवेदन भी दिया था, लेकिन आधार कार्ड में बचपन का फोटो होने के कारण लोन लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद युवक ने अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए विशेष अग्रवाल नाम के व्यक्ति को दिया था.


युवक ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड से जीएसटी फॉर्म खोल लिया और पैसे की हेराफेरी की, जिसके बाद आकाश सिंह जोगी के घर जीएसटी विभाग के अधिकारी घर पहुंच गए. युवक ने जब अपने आधार कार्ड की जानकारी ली तो पता चला कि विशेष अग्रवाल नाम का व्यक्ति फर्जी तरीके से युवक के आधार कार्ड पर जीएसटी नंबर लेकर जीएसटी की चोरी कर रहा. अधिकारी अब पाव भाजी विक्रेता को जीएसटी चोर समझकर खोज रहे हैं. युवक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से दिया है. पुलिस मामले को संज्ञान लेकर जांच करेगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की ज़रूरत नहीं