मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की एक पान की दुकान अचानक चर्चा में आ गई है. इस दुकान पर लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लिखी लाइनों को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस पोस्टर पर लिखा है कि जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनते उधारी बंद. इस पोस्टर को लेकर दुकान के मालिक ने कहा है कि वो राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कर्बला चौक पर मौजूद एक दुकान पर पान कारोबारी की बातें, उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जा रहे हैं. पान की ये शॉप छिंदवाड़ा के मोहम्मद हुसैन की है, जिन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने का सपना संजोया है और इसके लिए उन्होंने बाकायदा अपनी दुकान में साफ-साफ अक्षरों में लिखा पर्चा चिपका दिया है. मोहम्मद हुसैन राहुल गांधी से खासे प्रभावित हैं.


उनका ये पोस्टर उधार में पान और अन्य सामान मांगने वालों के लिए संदेश तो है ही साथ ही मोहम्मद हुसैन चाहते हैं कि देश की बागडोर राहुल गांधी के हाथों में हो. अपने संकल्प को लेकर उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि पढ़ा-लिखा मंत्री बने. वो जागरुक हो. राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें. उन्हें हमारा पूरा समर्थन है.'


कब तक उधारी बंद है, इस सवाल के जवाब में मोहम्मद हुसैन ने कहा, 'उधारी सबके लिए ही बंद है. ये उधारी बंद का बोर्ड अभी नहीं लगाया है, बल्कि इसे दिसंबर में ही लगा दिया था. लोगों की नजर इस पर अभी गई है. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें.'


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |