कोरोना के खिलाफ भारत का साथ देने आगे आया चीन, डॉक्टरों के लिए भेजीं 1.7 लाख PPE किट
कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है. इस कठिन दौर में चीन ने भारत सरकार को आज 1.7 लाख PPE (निजी रक्षा उपकरण) दान किए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है. इस कठिन दौर में चीन ने भारत सरकार को आज 1.7 लाख PPE (निजी रक्षा उपकरण) दान किए हैं. भारत सरकार ने ये जानकारी दी है. अब कुल 1.90 लाख कवरऑल को हॉस्पिटल्स में वितरित किया जाएगा. भारत के पास पहले 3 लाख 87 हजार 473 PPE थे. भारत में कुल 2 करोड़ 94 लाख PPE की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भारत में घरेलू तौर पर बने 2 लाख N95 मास्क अस्पतालों को मुहैया कराए जा रहे हैं. इससे पहले सरकार 20 लाख से ज्यादा N95 मास्क अस्पताल को दे चुकी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से दुनिया में त्राहिमाम, 24 घंटे में 1200 मौतों से कांप उठा सुपरपावर अमेरिका
फिलहाल 16 लाख N95 मास्क सरकार के पास हैं. 80 लाख PPE का ऑर्डर सिंगापुर की कंपनी को दिया जा चुका है जो 11 अप्रैल से आने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपाया हुआ है. इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 4067 हो गई है जिसमें 1445 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. कोरोना के 693 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं. इस महामारी की वजह से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ये जानकारी दी है.
ये भी देखें-