नई दिल्ली: सामरिक से लेकर कूटनीतिक मोर्चे तक भारत का सामना करने में नाकाम चीन ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जासूसी साजिश रची है. चीन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जासूसी करवा रहा है. कई केंद्रीय मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं की जासूसी भी करवाई जा रही है. देश के करीब 10 हजार प्रमुख लोगों की जासूसी चीन करवा रहा है. चीन की एक कंपनी को ये जिम्मा दिया गया है. बताया जाता है कि ये कंपनी चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZEE NEWS के न्यूजरूम में चीन ने की घुसपैठ कोशिश की. चीन के सामान के खिलाफ ZEE NEWS ने 'मेड इन इंडिया' मुहिम चलाई थी. चीन ने Zee News, Zee Business, WION के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी की भी जासूसी करवाई है. एलएसी पर चीन के अतिक्रमण के खिलाफ ZEE NEWS ने लगातार रिपोर्टिंग की. 


चीन ने करवाई इनकी जासूसी:
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
-पीएम नरेंद्र मोदी 
- चीफ जस्टिस एसए बोबडे
- जस्टिस एएम खानविलकर
- लोकपाल जस्टिस पीसी घोष
- सीएजी जीसी मुर्मू
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
​- सीडीएस जनरल बिपिन रावत
- ममता बनर्जी
- अशोक गहलोत
- उद्धव ठाकरे
-नवीन पटनायक
- शिवराज सिंह चौहान
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- रेल मंत्री पीयूष गोयल
- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
- कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी
-- भारत पे के संस्थापक निपुण मेहरा
- उद्योगपति रतन टाटा
- उद्योगपति गौतम अडानी
-ऑथ ब्रिज के अजय त्रेहन
- वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, उद्योगपतियों की भी जासूसी की गई है.  


जासूसी करने वाली कंपनी की जानकारी 
चीन की एक आईटी कंपनी भारत में जासूसी कर रही है. कंपनी का नाम 'झेन्हुआ डाटा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी' (Shenzhen Information Technology) है. चीन के शेनजेन प्रांत की कंपनी का ऑफिस है. दुनियाभर में कंपनी के 20 डेटा सेंटर हैं. रोज 15 करोड़ डेटा जांच करती है. करोड़ों खबर और सोशल मीडिया से इनपुट जुटाती है. करोड़ों इनपुट के जरिए 30 डेटा पर नजर रखती है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए कंपनी जासूसी कर रही है. 


इस डेटा पर चीन के जासूसों की नजर
- व्यक्तिगत जानकारी
- दोस्तों के बारे में जानकारी 
- पारिवारिक संबंधों की जानकारी
- किस-किस लोकेशन पर गए
- सोशल मीडिया अकाउंट 
- सोशल मीडिया पर कमेंट्स, लाइक्स 
- सोशल मीडिया के पोस्ट 


 


(Source: Indian Express)


ये भी देखें-