लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) में राजनीति जिन्ना (Jinnah), पाकिस्तान (Pakistan) और कब्रिस्तान के घेरे में उलझ कर रह गई है. बीजेपी (BJP) लगातार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कार्यकाल को निशाना बनाकर तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है. योगी सरकार (Yogi Govt) का कहना है कि वो सरदार पटेल (Sardar Patel) को मानते हैं जबकि अखिलेश यादव जिन्ना की उपासना करते हैं. लेकिन अखिलेश यादव अब योगी सरकार पर पलटवार करने के लिए किसान और रोजगार का मुद्दा उठा रहे हैं.


जिन्ना का जिन्न चुनावी बोतल से बाहर आया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी चुनाव में अखिलेश यादव के एक भाषण ने जिन्ना का जिन्न चुनावी बोतल से बाहर निकाला तो उसके पीछे-पीछे पाकिस्तान और कब्रिस्तान का मुद्दा भी उठा. सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट ने इस लड़ाई को और तेज कर दिया है.


ये भी पढ़ें- सबसे अमीर पार्टी बनी BJP, दूसरे पर है BSP; जानिए किस दल के पास कितनी संपत्ति?


वे 'जिन्ना' के उपासक हैं- सीएम योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि वे 'जिन्ना' के उपासक हैं, हम 'सरदार पटेल' के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं.'



अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब


इस ट्वीट को लेकर ज़ी न्यूज़ ने जब अखिलेश यादव से बात की तो उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए लखीमपुर कांड की बात छेड़ दी. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वो सरदार पटेल के पुजारी हैं तो किसानों पर गोली क्यों चलवाई?


ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत, कहां होगी बारिश; IMD ने किया अलर्ट


अखिलेश यादव ने ही सबसे पहले किया था जिन्ना का जिक्र


गौरतलब है कि यूपी चुनाव की शुरुआत में ही अखिलेश यादव ने जिन्ना का जिक्र किया था, जिसके बाद सियासी माहौल गरमा गया था. इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी बार-बार अखिलेश यादव को ही घेरती है. हालांकि बाद में ये लड़ाई जिन्ना से यूपी के गन्ना किसानों तक पहुंच गई.


यूपी में अब जिन्ना, पाकिस्तान और कब्रिस्तान का मुद्दा उस बेताल की तरह हो गया है जिससे पीछा छुड़ाना मुश्किल लग रहा है या शायद सियासी दल अपने चुनावी फायदे के लिए इससे पीछा छुड़ाना ही नहीं चाहते हैं.



LIVE TV