लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके वैक्सीनेशन (Vaccination), कोविड प्रबंधन और कोरोना (Coronavirus) के हालात से निपटने में केंद्र के सहयोग और पीएम मोदी के मार्गदर्शन के लिए आभार जताया गया है.


यूपी सरकार ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री @narendramodi ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन और वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की. प्रदेश में कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.'


ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ 'रामबाण' होगी ये मेडिसिन! आप भी याद कर लीजिए DRDO की दवा का नाम


कोरोना संकट काल में पीएम मोदी ने किया मार्गदर्शन


यूपी के सीएम ऑफिस ने अगले ट्वीट में लिखा, 'बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निशुल्क वैक्सीनेशन और जरूरतमंद को बेहतर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. वैक्सीनेशन वेस्टेज को कैसे रोका जाए इस पर भी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन दिया. आभार प्रधानमंत्री जी.'



बता दें कि यूपी में कोरोना को लेकर हालात लगातार सुधर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए 10,682 मामले सामने आए, जबकि 311 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई. इस दौरान 24,837 लोग कोरोना से रिकवर हुए. यूपी में अभी कोरोना के 1,63,003 मामले एक्टिव हैं.


LIVE TV