Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर की विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के नेताओं को जमकर घेरा. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक नया नारा भी दे दिया. सीएम योगी ने कहा,'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई'. सीएम योगी इस नारे के ज़रिए बता रहे हैं कि सपा के नेता और उनके नेताओं से बेटियां डरती हैं. सीएम योगी इसी सभा में कश्मीर विधानसभा के अंदर चल रहे हंगामे पर विपक्षी पार्टियों को घेरा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा,'मैं एक बार इसी मुजफ्फरनगर में आया था, मुझे एक कार्यकर्ता बता रहा था कि मैं यहां भाषण कर रहा था और इसी बीच पब्लिक से नया नारा आ रहा था और वो नारा होता था कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई... और आज मैं कह सकता हूं जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. आपने उनके कारनामों को देखा होगा. आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा.. ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का. इनको लोकलाज नहीं है. ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं.'



फिलिस्तीन-पाकिस्तान आंसू बहाते हैं:


इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर विधानसभा में पास किए गए धारा 370 की बहाली के प्रस्ताव पर भी विपक्ष को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा,'आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है, जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव वो बोलें. क्यों उनका मुंह बंद इस पर.' सीएम योगी आगे कहते हैं,'ये फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर खामोश क्यों बैठे हैं. ये देश की एकता और अंखंडता को चुनौती देने वाली स्थिति है और कोई भी भारतीय राष्ट्र की एकता और अखंडता पर चोट बर्दाश्त नहीं करेगा.'



J&K विधानसभा में क्यों हो रहा हंगामा?


बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पिछले दो दिनों से हंगामा जारी है. केंद्र शासित प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा में धारा 370 की बहाली की मांग करने वाला प्रस्ताव पेश किया, जो बहुमत के साथ पास भी हो गया. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद से ही विधानसभा में हंगामा जारी है, विधायकों में धक्का-मुक्की के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. यहां तक कि विधानसभा स्पीकर को असेंबली के अंदर मार्शल को भी बुलाना पड़ा. 


मीरपुर विधानसभा सीट उपचुनाव:


2022 के विधानसभा चुनाव में मीरपुर विधानसभा सीट से आरएलडी के चंदन चौहान ने जीती थी. चंदन चौहान अब सांसद बन गए हैं, जिस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. हालांकि उस समय RLD सपा के साथ थी लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव से पहले RLD ने भाजपा के साथ गठबंधन में आ गई थी. इस गठबंधन के तहत भाजपा ने लोकसभा चुनाव में चंदन चौहान को टिकट दिया और वो कामयाब भी हो गए. ऐसे में एक बार फिर इस सीट पर उपचुनाव देखने को मिल रहा है. उप चुनाव में एक बार फिर आरएलडी उम्मीदवार मैदान में है. आरएलडी ने पूर्व विधायक मिथिलेश पाल को मैदान में उतारा है. इसके अलावा सपा ने पूर्व सांसद क़ादिर राणा की बहू और बसपा के वरिष्ठ नेता मुनकाद अली की बेटी सुम्बुल राणा इस रण में उतारा है.