अभी भी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पर कांग्रेस को शंका, निर्वाचन आयोग से की ये मांग
Election Commission: कांग्रेस के दावे पर निर्वाचन आयोग की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कांग्रेस ने ‘वोट फॉर डेमोक्रेसी’ नामक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस संस्था ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव परिणामों पर एक विश्लेषण किया है.
Loksabha chunav 2024: कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में प्रारंभिक आंकड़ों की तुलना में अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में वृद्धि हुई, जिससे धांधली की आशंका पैदा होती है और निर्वाचन आयोग को इससे जुड़ी चिंता का निदान करना चाहिए. पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा, ‘‘अगर धांधली हुई है, तो भाजपा 79 सीटें हेरफेर से जीती है.’’
कांग्रेस के दावे पर निर्वाचन आयोग की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दीक्षित ने ‘वोट फॉर डेमोक्रेसी’ नामक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस संस्था ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव परिणामों पर एक विश्लेषण किया है.
उन्होंने दावा किया, ‘‘इस विश्लेषण के मुताबिक, मतदान वाले दिनों पर चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए मतों के आंकड़ों और अंतिम मतदान प्रतिशत में बहुत अंतर है. यदि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत अंतर 4.7 प्रतिशत का है, तो क्या ये चुनाव नतीजे सही थे.’’
दीक्षित का कहना है, ‘‘अगर राज्यों के स्तर पर देखें, तो पता चलेगा कि आश्चर्यजनक तरीके से आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 12.5 प्रतिशत वोट बढ़ जाता है. संयोग है कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भाजपा और उसके गठबंधन ने चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया. agency input