चिंचोली और कुंदगोल विधानसभा के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस और बीजेपी ने चिंचोली और कुंदगोल विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार की रात अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.
बेंगलुरु: कांग्रेस और बीजेपी ने चिंचोली और कुंदगोल विधानसभा क्षेत्रों के लिए शनिवार की रात अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. यहां 19 मई को उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस ने चिंचोली से सुभाष राठौड़ को और कुसुमावती शिवाल्ली को कुंदगोल से अपना उम्मीदवार बनाया है.
राठौड़ और शिवाल्ली बीजेपी उम्मीदवार अविनाश जाधव और चिक्कानागौड़ा पाटिल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने शनिवार की रात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
बीजेपी ने भी इन दो क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. बीजेपी प्रवक्ता एस प्रकाश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बीजेपी ने डॉक्टर उमेश जाधव के बेटे अविनाश जाधव को चिंचोली से और चिक्कानागौड़ पाटिल को कुंदगोल से टिकट दिया है.