Congress Crowdfunding​ : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी देशवासियों से 138 रुपये मांग रही है. जी हां, इसके लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा. 'डोनेट फॉर देश' नाम से यह चंदा अभियान लॉन्च किया गया है. इस क्राउड फंडिंग के जरिए कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़ने के साथ-साथ फंड भी चाहती है. आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए मजाक भी किया, जिस पर सभी हंस पड़े. दरअसल हुआ यूं कि अजय माकन ने बोलना शुरू किया और कहा कि कांग्रेस के गौरवशाली 138 वर्ष पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 138 साल पूरे होने के अवसर पर आज कांग्रेस के लिए खरगे जी 1 लाख 38 हजार रुपये डोनेट कर रहे हैं. यह सुनते ही कांग्रेस के नेता तालियां बजाने लगे. पीछे खड़े के. सी. वेणुगोपाल ने चुटकी ली, 'जयराम जी भी उसी तरफ देख रहे हैं.' सभी हंस पड़े. माकन ने कहा कि 138, 1380 या 13 लाख 80 हजार का योगदान कांग्रेस पार्टी के 138 साल को दर्शाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लवली का पुकारा नाम और...


उन्होंने बताया कि हमारे सभी प्रदेश अध्यक्षों को दो दिन पहले ही सर्कुलर के जरिए कहा गया है कि 28 तारीख से घर-घर जाकर एक पोलिंग बूथ में कम से कम 10 घर जाकर कम से कम 138 रुपये कांग्रेस के लिए मदद मांगें. इसके बाद माकन ने कहा कि मैं अनुरोध करूंगा कि दिल्ली प्रदेश के हमारे अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली जी 'डोनेट आईएनसी डॉट इन' की प्रक्रिया के तहत खरगे जी के फोन से 1 लाख 38 हजार रुपये कांग्रेस को डोनेट करने की प्रक्रिया को शुरू करें. 


इसके बाद लवली अपने फोन में कुछ करने लगे, बगल में खरगे शांत खड़े थे. लवली कुछ कहते तभी मुस्कुराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष बोल पड़े, 'एक महीने की तनख्वाह गई.' यह सुनकर सभी खिलखिलाकर हंस पड़े. (नीचे वीडियो देखिए) कुछ सेकेंड बाद खरगे ने पैसे देने की प्रक्रिया पूरी की और वेणुगोपाल ने उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया.