Shivakumar On Bajrang Dal: कर्नाटक इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे पर उठे विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने बुधवार को कहा कि वो खुद भगवान हनुमान के भक्त हैं लेकिन BJP बताए कि 'बजरंगबली और बजरंग दल के बीच क्या संबंध है.' कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए डी. के. शिवकुमार ने कहा कि मैं हिंदू हूं, भगवान हनुमान और भगवान राम का भक्त हूं. क्या भाजपा नेता केवल भगवान हनुमान के भक्त हैं? कर्नाटक शांति का स्वर्ग रहा है, सामाजिक सद्भाव बिगाड़कर लोगों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवाद के बीच बोले कर्नाटक सीएम


कांग्रेस नेता बीजेपी से सवाल किया कि वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के हमारे प्रस्ताव से घबरा रहे हैं. मगर हमारे घोषणापत्र में कोई बदलाव नहीं होगा. वे पहले यह बताएं कि बजरंगबली और बजरंग दल के बीच क्या संबंध है? इस विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती है क्योंकि यह अधिकार राज्य सरकार के पास नहीं है.


कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दिया बयान


पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि बजरंग दल एक अखिल भारतीय संगठन है और राज्य सरकार इस पर कैसे प्रतिबंधित कर सकती है? कांग्रेस ने केवल समाज में परेशानी पैदा करने के लिए इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. वहीं कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा कि भगवान हनुमान और बजरंग दल अलग-अलग हैं. भाजपा को बजरंग दल नहीं, बजरंगबली का नाम लेकर चुनाव प्रचार करना चाहिए. वे आपको बताएं कि उन्होंने भूख और बेरोजगारी को खत्म करने के लिए क्या किया है? कांग्रेस नेता ने टिप्पणी करते हुए कह दिया कि अतीत का आरएसएस और मौजूदा आरएसएस अलग हैं.


10 मई को होने हैं चुनाव


आपको बता दें कि हिंदुत्ववादी संगठनों और बजरंग दल ने 4 मई को राज्य के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया है. गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने हैं और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.


(इनपुट: एजेंसी)