Congress Leader Viral Video: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह कथित रूप से पार्टी नेताओं से कह रहे हैं कि वे 500-500 रुपये देकर रैली में भीड़ जुटाएं. वैसे यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब बनाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा प्रतीत होता है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पार्टी की वर्तमान ‘प्रजा द्वानी’ बस यात्रा के तहत हाल में बेलगावी में थे तब यह वीडियो बनाया गया था. मई में संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने यह यात्रा निकाली थी. वीडियो में सिद्धरमैया प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली, विधायक लक्ष्मी हेब्बालकर और विधानपरिषद सदस्य चन्नाराज हट्टिहोली समेत विभिन्न नेताओं से बातचीत करते हुए देखे जा सकते हैं. कर्नाटक भाजपा ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धरमैया पर निशाना साधा है.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, यह सच नहीं है. हम किसी को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहन नहीं दे रहे हैं, हमें पैसे देने की जरूरत नहीं है, हमारे यहां ऐसी कोई परिपाटी नहीं है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, पैसे देकर (जनसभा में) लोगों को लाना कांग्रेस की परंपरा रही है. इसमें नया या अचरज करने जैसा कुछ नहीं है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं