कांग्रेस में राहुल `राज`: थोड़ी देर में अध्यक्ष पद के लिए करेंगे नामांकन, मनमोहन सिंह से मिले
पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के अनुसार किसी अन्य ने अभी तक पर्चा दाखिल नहीं किया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे. वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और अहमद पटेल तथा पार्टी के मुख्यमंत्री प्रस्तावक के रूप में पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे.
नई दिल्ली: राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद का आज नामांकन भरने जा रहे हैं. उससे पूर्व वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की सोमवार को अंतिम तारीख है. राहुल गांधी के ही एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है क्योंकि किसी अन्य ने पर्चा दाखिल नहीं किया है. लिहाजा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं. वह अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे जो इस पद पर 19 साल से विराजमान हैं.
सोनिया गांधी होंगी प्रस्तावक
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे, इस दौरान उनके साथ सोनिया गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के अनुसार किसी अन्य ने अभी तक पर्चा दाखिल नहीं किया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे. वरिष्ठ पार्टी नेता सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और अहमद पटेल तथा पार्टी के मुख्यमंत्री प्रस्तावक के रूप में पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे.
रामचंद्रन ने कहा, ''अब तक प्रदेश इकाई प्रतिनिधियों को 90 नामांकन दिए गए हैं. नामांकन के लिए अब तक कोई आवेदन दाखिल नहीं हुआ है और सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है.'' विभिन्न राज्यों से कांग्रेस प्रतिनिधि आज अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में मौजूद होंगे तथा पार्टी के शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव करते हुए नामांकन के अपने सेट दाखिल करेंगे. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश इकाइयों और संबंधित संगठनों के अलावा पार्टी के सभी महासचिव और सीडब्ल्यूसी सदस्य राहुल गांधी के पक्ष में नामांकन दाखिल करेंगे.
राहुल गांधी की ताजपोशी पर उठे सवाल, कांग्रेसी नेता ने कहा- 'ये चुनाव इलेक्शन नहीं सलेक्शन'
पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि राहुल गांधी सोमवार को आधिकारिक रूप से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. कांग्रेस के आंतरिक चुनाव की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''ऐसी आलोचना होती रही है कि कांग्रेस का चुनाव लोकतांत्रिक है या नहीं. मेरा कहना है कि यह एक ऐसा चुनाव है जिसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग कर रहा है.'' सुष्मिता ने कहा कि जब कोई चुनावी लोकतंत्र के बारे में बात करता है तो यहां इन चुनावों में पूर्ण पारदर्शिता है क्योंकि ये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराए जाते हैं.
अमरिंदर सिंह ने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए
इससे पहले रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित करने वाले नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया और कहा कि राहुल की पदोन्नति से पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में वापसी करने में मदद मिलेगी. सिंह ने प्रस्तावित पदोन्नति को लेकर राहुल को बधाई देते हुए कहा कि वह पद के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष को नामांकित करने का सम्मान मिलने पर काफी खुश हैं और उन्हें यकीन है कि वह पार्टी के नये नेता के तौर पर अच्छा करेंगे.
गुजरात चुनावः राहुल गांधी का PM मोदी से 5वां सवाल, 'न सुरक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला सिर्फ़ शोषण?'
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राहुल को तब से जानते हैं जब वह एक छोटे बच्चे थे और उन्हें तब ही पता था कि राहुल एक दिन शीर्ष पर पहुंचेंगे. उन्होंने राहुल को ''परिपक्व एवं सक्षम'' नेता बताते हुए कहा कि उन्हें शीर्ष पद देना पार्टी के लिए एक शुभ संकेत होगा. सिंह ने कहा कि गुजरात में पिछले कुछ दिनों में राहुल के प्रदर्शन से उनकी मजबूत क्षमता का पता चलता है. उनके लिए गुजरात में भारी भीड़ जमा हो रही है और उन्होंने हाल के समय में कई दूसरे मौकों पर उल्लेखनीय राजनीतिक परिपक्वता दिखायी है.
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के स्थायी आमंत्रित सदस्य अमरिंदर सिंह ने कहा कि राहुल के नेतृत्व गुणों से पार्टी में नई ऊर्जा आएगी. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सोमवार को इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने राहुल की सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त की और कहा कि उनकी पदोन्नति ''पार्टी के लिए अच्छा संकेत है.''
(भाषा से भी इनपुट)