Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की काउंटिंग जारी है और इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. लेकिन नतीजों से पहले कांग्रेस में कलह नजर आ रही है. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के काउंटिंग एजेंट सलमान सोज ने फर्जी वोटिंग की शिकायत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि सोज बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सलमान सोज़ ने इसकी शिकायत कांग्रेस के चुनाव समिति के चेयरमैन से की है. सूत्रों के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि यूपी तेलंगाना, पंजाब में फेक वोटिंग हुई है. हालांकि गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस के चुनाव अधिकारी मधुसूदन मिस्त्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.


खड़गे-थरूर के बीच कड़ी टक्कर


अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच टक्कर है.  बैलेट से ये चुनाव हुआ है इसलिए रिज़ल्ट आने में दोपहर तक का वक्त भी लग सकता है. लेकिन उससे पहले पार्टी में अंतर्कलह देखने को मिल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कुल 9  हजार 915 प्रतिनिधियों में से 9 हज़ार 500 से ज़्यादा ने अलग-अलग पीसीसी कार्यालयों और AICC मुख्यालय में मतदान किया था. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव नतीजे से पहले खड़गे समर्थकों को जीत का पूरा भरोसा है. खड़गे समर्थक उनके पोस्टर लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. बता दें, 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, जबकि राहुल गांधी ने भी थोड़े समय के लिए इस पद पर कब्जा किया और 2019 की चुनावी हार के बाद इस्तीफा दे दिया था.


137 साल के इतिहास में छठी बार चुनाव


देश के विभिन्न राज्यों में बने कांग्रेस के सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां मंगलवार शाम तक कांग्रेस मुख्यालय लाई जा चुकी थीं. इन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया था. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर